शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

समझदारी

उस दिन कोतवाली के पास कार का चालान हो गया था !आज कचहरी में तारीख थी सुबह 10 बजे ही कचहरी पहुच गया सोचा जल्दी काम निपटाकर ड्यूटी चला जाऊंगा मगर खड़े -खड़े  ११बज गये !
 कोर्ट में वकील साहब आये कागज बने !५५०रुप्ये वकील साहब ने झटक लिए मरता क्या न करता दिए !
सभी कागज लेकर वकील ने कोर्ट में जमा कर दिए बोले जब आवाज लगे तो हमे बुला लेना जब तक हम दुसरे कोर्ट में है !
कोर्ट में बुहत भीड़ थी ऐसा लग रहा था की शहर भर की गाड़िया चालान कर दी गयी !
सामने जज साहब की कुर्सी खाली थी ! थोड़ी देर में पेशकार साहब प्रगट हुए!
उनके आते ही एक सज्जन ने उनके सामने एक छोटा सा लिफाफा रख दिया !वह मुस्कराए और बोले क्यों आज चूना ठीक लगवाया है कल मुंह
कट गया था !
नहीं -नहीं साहब मैने उसे डांट दिया ठीक से लगाया करो नहीं तो अंदर करा देंगे !पेशकार साहब ने पुडिया खोली और पान को मुंह के अंदर ऐसे रख लिया जैसे तिजोरी में रूपया रख लिया !
मैने अपने कागज सामने पेश कर दिए !  उन्होंने  कागज उठाया और एक तरफ  रख दिया बोले थोड़ी देर रुको साहब आ जाये !
मै एक तरफ जा कर बैठ गया ! बड़ी देर बैठा रहा मगर पेशकार साहब ने आवाज नहीं लगवाई न कागज उठाये !
मै उनके पास जा कर बोला साहब जल्दी करा दीजिये ड्यूटी छोड़ कर आया
बड़ी मेहरबानी होगी ! पेशकार साहब ने मुस्कराते हुए हमारी तरफ देखा
कुछ खर्चा पानी तो दिया नहीं सूखे कागज पकड़ा दिए ! बोलिए क्या करा दे कुछ.... मैने जेब से ५०रुप्ये निकाले और आगे बढ़ा दिए
   ५०का नोट देख कर वह फिर मुस्कराए बोले क्या पान खरीद रहे हो यह इसे दे दो  चपरासी की तरफ इशारा किया ! वह भूखी निगाह से नोट देख
रहा था  झट से उठा कर अंदर कर लिया और बोला साहब इधर आइये हम
बताते है !
मै उसके साथ किनारे लग गया वह बोला देखिये नये साहब बड़े खडूस किस्म के है किसी की कुछ नहीं सुनते है !पहले तो आज कुछ होगा नहीं
तारीख मिल जाएगी !
 दोबारा आप आयेगे फिर ड्यूटी छुट जाएगी और ५००से कम  जुर्माने की
सोचे भी नहीं ! कुछ खर्च करे आज ही निपटा देते है !मैने पूछा क्या खर्चा 
लगेगा ! बोला ३०० और २०० आपके बच जायेगे और दोबारा आना भी !
 मै सोचने लगा क्या करे समझ नहीं आ रहा था !चपरासी बोला जल्दी बताइए मुझे साहब के घर जाना है वही केस पर दस्खत करा लूँगा !
 मैने हाँ कह दिया !बोला लाइए ३०० आप आधे घंटे बाद चाय पानी कर आये !
मै फटाफट काम करके लाता हूँ ! मैने जेब से ३०० निकाल उसके हाथ रख
दिए तथा बाहर चला गया !लौट कर आया तो चपरासी  ने  हाथ पर कागज
रख दिया बड़ी देर से राह देख रहा था !
 कागज ले कर मैने चेक किये उसमे  २५ ही की रसीद थी और मुस्कराया ...... बाकी खर्च हो गये

आल इस बेस्ट



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें